
ऊंचाहार (रायबरेली)।राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई कार में सवार चालक समेत घायल हो गए दोनों घायलों में से एक को सीएचसी से रेफर किया गया है, घटना ऊंचाहार क्षेत्र के दलापुर मजरे पट्टी रहस्य कैथवल लखनऊ प्रयागराज बाईपास पर हुई शनिवार की देर रात एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर की पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रही थी इस घटना में स्कार्पियो सवार दो लोग घायल हो गए तेज आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और दोनों घायलों को वाहन से बाहर निकाला और सूचना 112 पीआरबी पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया यह बारा तहसील में तैनात नायाब तहसीलदार रमेश यादव के प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में कोई खास सुधार न होने पर उनके कहने पर प्रयागराज रेफर किया गया व दूसरे ड्राइवर ज्ञान चंद का सीएचसी में ही उपचार किया गया । मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है , कोतवाल अजय कुमार राय ने सूचना पर वाहन को राजमार्ग के किनारे लगवा दिया है, उन्होंने कहा शिकायती पत्र मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी ।