 
									रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
महराजगंज-रायबरेली। एसडीएम साहब! अभी मैं जिंदा हूं, मंत्री ने मुझे जीते जी मार डाला? जी हां यह शब्द और किसी के नहीं अपितु एक 68 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला के हैं। जिसने उपजिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपजिला अधिकारी महाराजगंज को शिकायती पत्र देते हुए अपनी आप बीती बताई है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि तहसील क्षेत्र के विकासखंड शिवगढ़ के ग्राम कमालपुर आवाडीह मजरे बरियारपुर गांव की रहने वाली 68 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला किशुनदुलारी पत्नी स्व० जग प्रसाद ने महाराजगंज तहसील पहुंचकर उपजिला अधिकारी महाराजगंज गौतम सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम सभा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (मंत्री जी) ने उन्हें जीते जी मार डाला। जिसके कारण उनकी पेंशन रुक गई। उक्त वृद्ध महिला के बेटे की मानी जाए तो उसका कहना है कि वर्ष 2023 में ग्राम सभा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा मेरी माता जी को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके कारण उनकी पेंशन रुक गई। हमें इसके पश्चात अभी तक काफी दौड़ भाग करनी पड़ी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि आज हम अपनी माता जी को लेकर एसडीएम साहब के पास आए हैं और उक्त ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है। ताकि एसडीएम साहब भी उक्त ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही के कारण मृत घोषित हुई मेरी माता जी को देख ले की वह अभी जिंदा है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी महाराजगंज गौतम सिंह ने उक्त प्रकरण में तत्काल प्रभाव से नायब तहसीलदार को जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कें निर्देश दिए हैं।








