
मथुरा। तीन अगस्त राष्ट्रीय अनुदान दिवस के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी सचिव अमृत खंडेलवाल के कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी । जिसमें किस प्रकार अंगदान कर लोगों को नवजीवन प्रदान किया जा सकता है इस विषय पर विचार साझा किए गए एवं लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। आशीर्वाद हॉस्पिटल के डॉक्टर गुलशन ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक व्यक्ति आठ लोगों को नवजीवन प्रदान कर सकता है। जिन व्यक्तियों के ब्रेन डैड हो जाते हैं उनके दो फेफड़े, दो आंख, दो किडनी, लीवर और हार्ट कई घंटे तक कार्य करते हैं उन्हें आवश्यकता वाले व्यक्ति को प्रदान कर नवजीवन प्रदान किया जा सकता है,जो अति पुण्य का काम है। सचिव अमृत खंडेलवाल ने कहा कि वर्तमान में यह एक गंभीर मुद्दा है और हम सबको इसके लिए जागरूक किया जाना परम आवश्यक हो गया है। आजकल जनसंख्या बढ़ने के साथ स्वास्थ्य समस्याएं भी अत्यंत बढ़ी हैं। ऐसे में हमें इस स्तर पर भी एक दूसरे को सहयोग देने की आवश्यकता है वाइस चेयरमैन बृषभान गोस्वामी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना ही रेड क्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है ।इसी के तहत जन जागरूकता का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, क्योंकि इस प्रकार के कार्यक्रमों से यदि हम 10 लोगों को भी जागरूक कर पाए तो हम इस जन जागरूकता कार्यक्रम के कुछ अंश में सहभागी हो पाएंगे। राजीव शर्मा जी ने कहा कि सरकार भी निरंतर स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आम जनता को जागृत करने का कार्य कर रही है अतः हमें भी इस प्रकार के कार्यक्रम में सहभागिता कर जन जागृति का कार्य करना चाहिए ताकि किसी व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सके। समिति सदस्य शिवकुमार ने कहा कि जिस प्रकार रक्तदान कर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं उसी प्रकार अंगदान भी एक महत्वपूर्ण माँग इस समय की बन चुका है।रेडक्रास समिति सदस्य डॉ॰ नीतू गोस्वामी ने कहा कि अंगदान के लिए व्यक्ति की स्वस्थ अवस्था में अनुमति ली जाती है और उसके परिजनों के सहयोग से उसकी मृत्युपरांत या जीवित अवस्था में भी इच्छानुकूल अंग दान किसी आवश्यकता बाले को प्रत्यारोपित कर किसी की जान बचायी जाती है। बस आवश्यकता है लोगों को जागरुक करने की और उनके भय निवारण हेतु मार्गदर्शन करने की। इसके लिए लोगों को जागरूक करना परम आवश्यक है क्योंकि भय के कारण इस स्थिति से लोग बचते हैं। इस अवसर पर विचार गोष्ठी में सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम के बैनर पर एक क्यूआर कोड भी दिया गया और लोगों को बताया गया कि वे इस पर क्लिक करके शपथ ले सकते हैं ।इस अवसर पर चंद्र प्रकाश राजौरिया,मोहित,डॉक्टर पंकज कुमार यादव सचिन, डॉक्टर एस एस गौतम अंकित, दीपक,डॉ॰ राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
