शामली जिलाधिकारी ने फरियादियो की समाधान के लिए अधिकारियो को दिए निर्देश

राकेश गुप्ता
शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में तहसील कैराना के सभागार में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए जनसमस्याओं का समय से गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिये साथ ही यह भी चेतावनी दी गई की यदि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इसलिए जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित हो ताकि फरियादी को कार्यालयों के बार-बार चक्कर न काटने पड़े।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा 35 शिक़ायती पत्र प्राप्त हुए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 05 शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। और शेष शिकायतों के समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, सीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, पीडी डीआरडीए प्रेम चन्द,सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

इसके अलावा तहसील शामली में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।संपूर्ण समाधान दिवस में आज सीडीओ के समक्ष 36 शिकायतें आईं। प्राप्त शिकायतों में 02 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया,सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।

इसके अलावा तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी के समक्ष आज 29 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 01 शिकायत का निस्तारण किया गया। ओर शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ऊन निधि भारद्वाज सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts

मथुरा की बेटी दामिनी बनी फिल्म निर्माता-निर्देशक

★नई फिल्म की शुरुआत पैतृक गांव लोहवन से की ●शिवशंकर शर्मा की कलम से….. ★दामिनी गुप्ता ‘चिंकी’ मूल रूप से मथुरा के प्रतिष्ठित गांव लोहवन निवासी इंजीनियर हरीओम गुप्ता की…

प्रख्यात ज्योतिषी पं०नरेंद्र चतुर्वेदी फरीदाबाद के विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मा.उपाधि से सम्मानित

फरीदाबाद। 13सितंबर 2025 को द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर – दशमेश में मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी के अधीन मैजिक बुक रिकॉर्ड्स के समारोह में दिल्ली के पं नरेंद्र चतुर्वेदी को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *