यमुना नदी का शेरगढ़ घाट 50 हजार दीपों से होगा रोशन


जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया 04 नवम्बर 2025- जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कल सायं औरैया में यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पर 50 हजार दीप एक साथ प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। दीप प्रज्ज्वलन हेतु 1000-1000 दीपो का क्लस्टर बनाया जाएगा तथा 10000 दीपों का सेक्टर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 04 सेक्टरों हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 03 सेक्टरों हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा 03 सेक्टरों हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने अधीन सेक्टरों के प्रत्येक क्लस्टर हेतु 2-2 अध्यापक एवं 10 क्लस्टरों के पर्यवेक्षण हेतु एक – एक खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपने स्तर से नामित कर स्वयं पर्यवेक्षण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए।
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक क्लस्टर हेतु दो-दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा 10 क्लस्टरों के पर्यवेक्षक हेतु एक-एक मुख्य सेविका प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी को अपने स्तर से नामित करते हुए स्वयं पर्यवेक्षक कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक क्लस्टर हेतु 2- 2 कर्मचारी एवं 10 क्लस्टरों के पर्यवेक्षण हेतु एक – एक सहायक विकास अधिकारी (पंचा०) को अपने स्तर से नामित कर स्वयं पर्यवेक्षण करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद औरैया को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त साफ- सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी औरैया को संपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नोडल पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किया है।

Related Posts

गंगा आरती के साथ शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा मेला व गंगा स्नान

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली । पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय मंगलवार को गोकना घाट पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर…

गोकना घाट पर कल्पवास को पहुंचने लगे श्रद्धालु

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला कीरिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। कल्पवास के लिए निकले श्रद्धालुओं का अलग अलग जत्था गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर पहुंचने और बैल गाड़ियों गड़गड़ाहट से कार्तिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *