लखनऊ। खदरा स्थित शिव पार्क, शिव नगर शिव मंदिर निकट पानी की टंकी खदरा बांध रोड श्रीमद्भागवत कथा समापन पर महाआरती के अवसर पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कर भंडारा का प्रसाद वितरित किया।
कार्यालय मंत्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित श्री श्रीमद्भागवत कथा वाचक श्री ओमप्रकाशा नंद स्वामी जी महाराज द्वारा रसपान कराया गया ।
इस अवसर पर पर सनातन धर्म जन जागरण सेवा समिति खदरा के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश चंद्र शुक्ला,उपविजेता रजनीश गुप्ता, रमेश तूफानी, महामंत्री राकेश अवस्थी, राम अवतार कनौजिया, महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, अनुराग साहू, राकेश सिंह, कुमकुम राजपूत, राधे श्याम मिश्रा, राम प्रकाश अवस्थी, आदित्य द्विवेदी, रवि जसवाल,मनोहर सिंह, उपस्थित रहें।






