जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
भाजपा जिला कार्यालय औरैया में जिला अध्यक्ष श्री सर्वेश कठेरिया की अध्यक्षता में सोशल मीडिया विभाग की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता गहन पुनर्निरीक्षण (SIR) अभियान को डिजिटल स्वरूप में सशक्त रूप से आगे बढ़ाना रहा।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संयोजक सोशल मीडिया विभाग, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र श्री पवन पांडे, क्षेत्रीय सह-संयोजक श्री हर्ष द्विवेदी एवं क्षेत्रीय सदस्य श्री सौरभ कमल उपस्थित रहे।
इन्होंने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं एवं जिला SIR मॉनिटरिंग टीम को SIR अभियान के डिजिटल संचालन, ऑनलाइन अपडेट, मतदाता डाटा सत्यापन व बूथ स्तर तक डिजिटल मॉनिटरिंग के तरीकों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अमरचंद राठौर, जिला संयोजक सोशल मीडिया विभाग औरैया सौरभ राजपूत, जिला सह-संयोजक अभिषेक त्रिपाठी, जिला मॉनिटरिंग टीम सदस्य प्रतिमा अवस्थी सहित सोशल मीडिया विभाग औरैया के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे तकनीकी साधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए SIR अभियान को सफल बनाएं और बूथ स्तर तक सटीक व समयबद्ध जानकारी उपलब्ध कराएं।





