प्रचंड विरोध प्रकट : IAS संतोष वर्मा का विवादित एवं निंदनीय वक्तव्य अस्वीकार्य!


मनोज कुमार शर्मा


समाज को बाँटने की मानसिकता, वैमनस्यता फैलाने की प्रवृत्ति औरब्राह्मण समाज की बेटियों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी —यह न केवल सामाजिक विष है, बल्कि नारी गरिमा पर सीधा हमला है!यह सनातन भूमि है —जहाँ नारी को देवी माना जाता है,
जहाँ सम्मान ही संस्कृति है,
और बेटियों पर अपशब्द — कभी स्वीकार्य नहीं!यदि उच्च प्रशासनिक पद पर बैठा व्यक्ति ही अपनी सोच की संकीर्णता से बाहर न आए,तो भारत विश्वगुरु का स्वप्न कैसे देखेगा?विकसित भारत का लक्ष्य कैसे पूरा होगा? बेटियों की गरिमा पर चोट समाज को जातिगत खाई में धकेलने का प्रयास और सनातन आदर्शों को बदनाम करने का दुस्साहस यह सिर्फ गलत नहीं —
सनातन संस्कृति पर खुला प्रहार है!सनातन धर्म हमें देता है।समरसता,सद्भाव,सम्मान और यह कभी नहीं सिखाता कि समाज में जहर घोलो!इसलिए मैं IAS संतोष वर्मा के भड़काऊ व अमर्यादित वक्तव्य का तीव्रतम विरोध दर्ज करता हूँ और माँग करता हूँ कि — ऐसे बयान पर तत्काल कठोर कार्यवाही हो!भारत की बेटियों की गरिमा की रक्षा में कानून दृढ़ता से खड़ा हो! सनातन संस्कृति अमर रहे।नारी सम्मान सर्वोपरि रहे! जय सनातन | जय हिन्द

Related Posts

बस स्टेशन पर तीन युवकों ने की लूट, मोबाइल, नगदी और सोने की चेन छीनी पुलिस ने दो आरोपियों, को किया गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । क्षेत्र के बड़े ट्रांसपोर्टर जितेंद्र द्विवेदी के साथ तीन युवकों ने सरेशाम नगर के बस स्टेशन पर लूट हो गई…

स्वामी चिदरुपानंद जी ने चिन्मय विद्यालय में 3 दिनों तक छलकाई अमृत धारा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय में चिन्मय मिशन नोएडा के वरिष्ठ आचार्य स्वामी चिदरुपानंद जी ने आपने तीन दिन के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *