
हनुमान जयंती पर भक्ति, श्रद्धा और समर्पण से परिपूर्ण रहा आयोजन
मथुरा। सौंख रोड पाली डूंगरा स्थित केएम विश्वविद्यालय के मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। पाठ से पूर्व विधिविधान से विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने पूजन किया। इसके बाद वेदों के मंत्रोच्चार के बीच हवन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के सभी संकायों के डींस, प्रोफेसर अन्य स्टाफ ने आहुतियां दीं। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन के बाद विवि के कुलाधिपति ने कहा भक्ति, श्रद्धा और समर्पण से परिपूर्ण इस आयोजन में सभी की सहभागिता अत्यंत सराहनीय रही। सभी को रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव एवं इस सफल आयोजन की हार्दिक बधाई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षजी की माताजी श्रीमती ननदी देवी एवं उनके बड़े भाई देवी सिंह(डीएम साहब), विवि के कुलपति डा. एनसी प्रजापति, कुलसचिव डा. पूरन सिंह, एडमिशन सैल डायरेक्टर प्रमोद कुंतल, एडमिशन सैल हैड समीक्षा भारद्वाज, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, अस्पताल के एएमएस डा. आरपी गुप्ता, एफएलएएस डीन डॉ धर्मराज, एफओएमसी डीन सीपी वर्मा, डॉ पीएस सोलंकी, डॉ राजीव कुमार, सुमित शर्मा, बेदवीर सिंह, नेत्रपाल सिंह, राजकुमार सहित विवि के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।