रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली।
एनटीपीसी ऊंचाहार के परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय में चिन्मय मिशन नोएडा के वरिष्ठ आचार्य स्वामी चिदरुपानंद जी ने आपने तीन दिन के प्रवास में आध्यात्मिक ज्ञान धारा प्रवाहित की ।
प्रथम दिन 25.11.2025 को समस्त अध्यापकों को ध्यान मुद्रा एवं मन को एकाग्र करने के तरीके बताए। दिनांक 26 11.2025 को स्वामी जी ने विद्यालय में स्टूडेंट्स काउंसिल के सदस्यों से वार्तालाप की और उन्हें लीडरशिप के गुण बताए तत्पश्चात स्वामी जी ने कक्षा 11 एवं 12 के छात्रों को संबोधित किया । स्वामी जी ने छात्रों को उत्तल लेंस एवं अवतल लेंस का उदाहरण देकर मन, बुद्धि एवं एकाग्रता में समन्वय स्थापित करने का तरीका बताया ।
संध्या समय स्वामी जी ने विद्यालय के अध्यापकों एवं उनके परिवार के लोगों को आशीर्वचन दिया । स्वामी जी ने 40 से 60 वर्ष के जीवन और 60 से 80 वर्ष के जीवन को क्रमशः कर्म योग एवं आध्यात्मिक कर्म से परिपूर्ण करने का आग्रह किया । स्वामी जी प्रश्नोत्तर सत्र में शिक्षक परिवार के सदस्यों के प्रश्नों को ध्यान से सुना और उनका समाधान बताया। स्वामी जी ने मन के भटकाव को रोकने के लिए एक अच्छे गुरु के शरण में जाने की बात कही ।
स्वामी जी ने 27.11.2025 को कक्षा 9 एवं 10 के छात्रों से बात की उन्होंने छात्रों को अपने चिन्मय विद्यालय के संस्कारों एवं आदर्शों को अपनाने पर बल दिया।
स्वामी जी के सानिध्य के इस सुअवसर पर चिन्मय विद्यालय के सेक्रेटरी श्री अनिल सग्गर जी की उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।





