
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी
CNI 18 NEWS RAIBARELI
महराजगंज-रायबरेली। थाना चौकी खुलने से अपराधों पर रोक लगती है, लेकिन जब से चन्दापुर थाने की कमान अरविंद सिंह ने संभाली है चोरियों की बाढ़ सी आ गई है। और साहब है कि ना चोरियों का मुकदमा दर्ज करते हैं न ही चोरी की बात को स्वीकार करते हैं। लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की वजह से जहां आम जनमानस दहशत में जी रहा है तो वही लगातार जनता का नुकसान पर नुकसान हो रहा है। और चन्दापुर पुलिस है कि जो आल इस वेल का पहाड़ा पढ़ा रही है। बीते शनिवार की रात डोमापुर ग्राम पंचायत में ही अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों से तीन बकरों की चोरी की गई है जिनकी कीमत हजारों में तो वहीं सूत्रों द्वारा अन्य एक ग्राम पंचायत से भी चोरी की जानकारी मिल रही है। चन्दापुर थाना से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर डोमापुर ग्राम पंचायत स्थित है। और अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में डोमापुर गांव में शनिवार को गोपाल का बकरा उठा ले गए तो वहीं डोमापुर ग्राम पंचायत के ही शिव बक्श के पुरवा में सुखीराम का बकरा उठा ले गए मोहर्रम के त्योहार के आसपास सातन का बकरा उठा ले गए तो वही 27 तारीख को चन्दापुर थाना क्षेत्र के दुसौती गांव में प्रभावती के यहां प्रभावती ने बताया कि लगभग चार लाख की जेवरों की चोरी की गई है तहरीर भी दी गई है पुलिस आती जाती कह रही नाम बताओ तो चोर को पकड़े वही दुसौती अड्डा पर ही अशोक सिंह पुत्र लाला निवासी अड्डा के यहां लगभग 15 दिन पहले चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। 20 अगस्त को डेपार मऊ चौराहे पर अंजली शुक्ला की गल्ले की दुकान से लगभग 50000 की कीमत सामान उठा ले गए।