धूमधाम के साथ दशहरे व नवरात्रि का पर्व मनाया गया

महाराजगंज -रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू ,महराजगंज में दशहरे व नवरात्रि के अवकाश आरंभ से पूर्व कन्या- भोज तथा बुराई पर अच्छाई की विजय स्वरूप ‘दशहरा’ पर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजीव सिंह तथा उप- प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव के द्वारा देवी मां दुर्गा जी व उनके नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना के साथ किया गया तत्पश्चात कन्या भोज का आयोजन किया गया साथ ही कन्याओं को उपहार भी दिया गया| बच्चों के द्वारा मां दुर्गा के नौ रूपों को विभिन्न झांकियों के माध्यम से दर्शाया गया। तत्पश्चात रावण दहन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के द्वारा किया गया | राम,लक्ष्मण,सीता तथा हनुमान के वनवासी वेश में बच्चे बहुत ही मनमोहक लग रहे थे | बच्चों के द्वारा विभिन्न नाट्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए| कार्यक्रम का समापन रावण दहन से हुआ| उपरोक्त समस्त कार्यक्रम में ख्याति,अवनी,नित्या,सामर्श , सक्षम, मार्कण्डेय,शिवम,अमित,प्रिंस, रिद्धिमा, आर्या,एंजिल,सोनाक्षी,रोहिणी, प्राख्या,आकृति,हार्दिक,नैतिक, शाश्वत, कृष्णा आदि प्रमुख छात्र- छात्राएं थे। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में बच्चों को विजयदशमी की जानकारी देते हुए कहा कि इसी दिन अन्याय पर न्याय की जीत, असत्य पर सत्य की विजय,और अनाचार पर सदाचार की जीत हुई थी अतः बुराई कितनी भी प्रबल क्यों न हो जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है इसीलिए हमेशा हमें सत्य का मार्ग ही चुनना चाहिए साथ ही उन्होंने दशहरे पर्व की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी|इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाएं व सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे|

Related Posts

शादी समारोह में मारपीट की घटना आई सामने, कोतवाली में दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली ऊंचाहार । कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम निरखापुर मजरे मोखरा गांव में…

उमरन में नवनिर्मित सड़क में अनियमितता आई सामने, ग्रामीणों में कड़ी नाराजगी, भ्रष्टाचार का आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। उमरन से सरेनी तक बन रही पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क में भारी अनियमिताएं सामने आई है। 24 घंटे पहले बनी सड़क उखड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *