जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील के ग्राम अमावता निवासी अमर बहादुर सिंह सेंगर द्वारा मलगवा शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस आचार्य रजनीश जी महाराज ने श्री कृष्ण जन्म की कथा का श्रोताओं का श्रवण कराया, कथा को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा में मंच का संचालन गजराज सिंह गुर्जर मलगवा मंदिर बालों ने किया।भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। उनके जन्म लेने के गूढ़ रहस्यों को कथा व्यास ने बेहद संजीदगी के साथ सुनाया। कथा प्रसंग सुनाते हुए कथा व्यास ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कथा का संगीतमयी वर्णन सुन श्रद्धालुगण झूमने लगे। इस मौके पर हरिओम,राम महेश, देवेंद्र, रज्जन , रामजी, रजनीश, बलराम,राधामोहन आदि लोग मौजूद रहे।






