मजदूरी करने गए श्रमिक का मोबाइल नगदी समेत जरुरी सामान गायब पीड़ित ने दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार, रायबरेली। मजदूरी करने गए एक श्रमिक का मोबाइल , नकदी समेत कई जरूरी सामान गायब हो गया। मजदूर ने गाँव के दो लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के छतौना मरियानी गांव निवासी कल्लू यादव पिपरी गांव के एक किसान के ट्रैक्टर से किसानी का कार्य करने गया था। वह अपनी जैकेट उतारकर ट्रैक्टर पर रखकर कार्य करने लगा। काम खत्म होने के बाद वह जैकेट लेने के लिए भूल गया और घर वापस आ गया। कुछ देर बाद जब उसे याद आया तो वह वापस जैकेट लेने गया तो ट्रैक्टर पर से जैकेट गायब थी। कल्लू का दावा है कि उसकी जैकेट में रखा मोबाईल, घर की चाभियां और दस हजार की नकदी गायब थी। पीड़ित कल्लू का कहना है कि उसने अपने मोबाइल पर फोन किया तो बन्द है । उसने चोरी को आशंका जताते हुए दो लोगों को नामजद करते हुए शुक्रवार को कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की माँग की ही।
मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

Related Posts

रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास सात सी रेलवे गेट पर शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा होते होते टला

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास सूची से खरौली मार्ग पर सात-सी रेलवे गेट है। जिस गेट पर शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल…

ओवरलोड वाहन ऊंचाहार क्षेत्र में सरेआम भर रहे फर्राटा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली ।सूंची से खरौली मार्ग पर ओवर लोड वाहन सरेआम भर रहे फर्राटा, ऊंचाहार तहसील क्षेत्र अंतर्गत चड़रई से जमुनापुर मार्ग ,जमुनापुर से गदागंज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *