रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली। मजदूरी करने गए एक श्रमिक का मोबाइल , नकदी समेत कई जरूरी सामान गायब हो गया। मजदूर ने गाँव के दो लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के छतौना मरियानी गांव निवासी कल्लू यादव पिपरी गांव के एक किसान के ट्रैक्टर से किसानी का कार्य करने गया था। वह अपनी जैकेट उतारकर ट्रैक्टर पर रखकर कार्य करने लगा। काम खत्म होने के बाद वह जैकेट लेने के लिए भूल गया और घर वापस आ गया। कुछ देर बाद जब उसे याद आया तो वह वापस जैकेट लेने गया तो ट्रैक्टर पर से जैकेट गायब थी। कल्लू का दावा है कि उसकी जैकेट में रखा मोबाईल, घर की चाभियां और दस हजार की नकदी गायब थी। पीड़ित कल्लू का कहना है कि उसने अपने मोबाइल पर फोन किया तो बन्द है । उसने चोरी को आशंका जताते हुए दो लोगों को नामजद करते हुए शुक्रवार को कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की माँग की ही।
मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।





