
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
रायबरेली। रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में एक बार फिर यातायात विभाग ने की बड़ी कार्यवाही। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी निवास चौराहे से जिला अस्पताल चौराहे तक जो भी रोड के किनारे दो पहिया चार पहिया वाहन खड़े पाए गए उन पर यातायात प्रभारी इंद्रपाल सिंह के द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही। जिसमें पांच लोडर सहित 28 गाड़ियों का चालान किया गया 3 दिन पहले ही दे दी गई थी चेतावनी। जिला महिला अस्पताल के पास जो भी रोड के किनारे वाहन खड़े पाए जाएंगे उनपर पर कार्यवाही की जाएगी लोगों के न मानने पर यातायात विभाग के द्वारा चलाया गया अभियान और की गई बड़ी कार्यवाही सड़क सुरक्षा और जाम के झाम से लोगों को अब मिलेगी जल्द मिल सकती है निजात।