रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। अकोदिया गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान गए युवकों को दबंगो ने बेरहमी से पीटा घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है, जब अखिलेंद्र पुत्र राम लखन निवासी ग्राम जसौली मजरे अरखा का अपने दो साथियों के साथ अकोदिया स्थिति अंग्रेजी की दुकान पर गए थे तभी पहले से मौजूद गोलू और सचिन निवासी पूरे मैकूलाल का पुरवा व अन्य अज्ञात दबंगों ने तीनों युवकों को बिना बात के ही गाली गलौज करते हुए लात घूसों और डंडों से जमकर पिटाई कर दी जिससे तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए तीनों को सर आंख में गम्भीर चोटे भी आई है,पीड़ित ने बताया की दबंगो ने उनके ऊपर चार पहिया वाहन भी चढ़ाने की कोशिश की है, तीनों युवकों इलाज ऊंचाहार सीएचसी में कराया गया है। पीड़ित ने मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है,इस बाबत कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है, जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।






