
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी CNI NEWS 18
महराजगंज-रायबरेली। रायबरेली ब्यूरो। महादेव पुत्र बिंधा निवासी असनी थाना महराजगंज जनपद रायबरेली ने महराजगंज उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विपक्षी रमेश कुमार पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम असनी सार्वजनिक रास्ता पर घूरा डालकर अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे आम जनता को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थी के मना करने पर प्रतिपक्षी रमेश फौजदारी पर आमदा है । प्रतिपक्षी दबंग व सरंहग किस्म का व्यक्ति है रास्ते पर घूरा होने के कारण संक्रमण फैलने से बीमारी का खतरा ग्राम वासियों में बना रहता है।