जमुनापार(मथुरा)। लोहवन बगीची पर भाकियू हरपाल गुट की महापंचायत हुई जिसमें किसानों की अनेक समस्याओं पर मंथन किया गया और सरकार के लिए ज्ञापन तैयार किया गया। यहां राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी तथा उत्तर प्रदेश के कई जिलों के किसान शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.हरपाल सिंह भी उपस्थित रहे महापंचायत की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ने की तथा कार्यक्रम का संचालन मथुरा के जिला अध्यक्ष शुभम शर्मा एडवोकेट ने किया। संगठन मंत्री रामजीलाल उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष छीतरमल शर्मा,जिला सचिव मेघश्याम शर्मा,रमेश छौंकर,कौशल पाठक तथा अन्य पदाधिकारी व किसान नेता उपस्थित रहे।






