लगातार चोरियों से सहमा आमजन
ऊंचाहार-रायबरेली।जनपद रायबरेली में चहुंओर हो रही चोरियों से पूरा जिला सहमा हुआ है। सरे शाम हो रही चोरियों से आमजन मानस में भय का माहौल बना हुआ है। नगर हो या ग्रामीण क्षेत्र लोग घरों के बाहर पहरे दारी करने को मजबूर हैं। रविवार रात चोरों ने फिर एक बंद घर को बनाया निशाना ।नकदी समेत लाखों के जेवरात किए पार। कोतवाली क्षेत्र के होरैसा निवासी नीता देवी दो दिन पहले घर में ताला बंद कर अपने गांव चली गई थीं। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों द्वारा उन्हें घर का दरवाजा खुले होने की जानकारी मिली। क्षेत्र में चार दिनों के भीतर चोरों द्वारा तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।रविवार की रात चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश है। जिसका खमियाजा आने जाने वाले राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र के होरैसा गांव निवासी नीता देवी बाहरपुर गांव स्थित ऊंचाहार कानपुर सड़क मार्ग पर अपना मकान बनाकर रहती हैं। इनके पति श्याम बाबू रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह दो दिन पूर्व मकान में ताला लगाकर होरैसा गांव गई थीं। रविवार की रात पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि घर का दरवाजा खुला है।जब वह घर पहुंची तो देखा कि दरवाजे पर लगे ताले की कुंडी कटी है व कमरे में रखी आलमारी का ताला और लाकर टूटा है। सामानों की जांच करने पर पता चला कि आलमारी में रखे 20 हजार की नकदी व करीब एक लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण गायब हैं।जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नीता ने पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है।






