अलीगढ़। थाना क्वार्सी पुलिस टीम द्वारा दोपहिया वाहन चालकों से मोबाइजल छीनने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का मोबाइल व पच्चीस सौ रुपये नगदी बरामद की गई है।
ड्रीम लाज के पास टिर्री से जा रही वादिया का मोबाइल स्कूटी सवार दो अज्ञात लुटेरों द्वारा छीन ले जाने के सम्बन्ध में थाना क्वार्सी पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस टीम द्वारा शातिर लुटेरे अरमान खाँ पुत्र मौहम्मद रफीक निवासी वहीद नगर बडा पीपल के पास थाना क्वार्सी,जुनैद पुत्र इबादुल्ला खाँ निवासी वहीद नगर बडा पीपल के पास थाना क्वार्सी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से कुल पच्चीस सौ रुपये व लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है।





