रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार , रायबरेली । क्षेत्र के जिस होटल में भदोखर से अपहृत की गई नाबालिक को पुलिस ने बरामद किया है वो होटल काफी समय से अनैतिक कार्यों के लिए काफी बदनाम रहा है । होटल के बारे में कई तरह की बातें पूरे क्षेत्र में चर्चित रही है । अब जब अपहृत किशोरी को बरामद किया गया है तो पुलिस की रडार पर यह होटल आ गया है ।
ज्ञात हो कि भदोखर थाना क्षेत्र अपहृत की गई एक अधिवक्ता की पुत्री को ऊंचाहार के एक होटल से बरामद किया गया है । एनटीपीसी के गेट नंबर दो के पास स्थित यह होटल अपनी गतिविधियों के कारण काफी चर्चित है । यहां पर अरसे से अनैतिक कार्य होता रहा है । पिछले साल सीओ ने होटल में जाकर पड़ताल की तो पता चला कि होटल में एक एक दिन में करीब 75 इंट्री है । यही नहीं होटल घंटों की अवधि में बुक किया जाता है । अब जब अपहरण जैसी बड़ी घटना में इस होटल का नाम आया है तो पुलिस होटल से जुड़ी हर गतिविधि की छानबीन कर रही है । सूत्रों का कहना है कि होटल पर कुछ पुलिस अधिकारियों का वरदहस्त है । जिसके कारण होटल में अनैतिक कार्य होता रहा है । माना जा रहा है कि अपहर्ताओं का पूर्व में भी होटल में आना जाना था , तभी उन्होंने अपहृत को रखने के लिए इसी होटल का चयन किया ,जहां उन्हें आसानी से शरण मिल सके । कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहनता से पुलिस छानबीन कर रही है । मामले में जिसकी भी संलिप्तता मिलेगी , उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी ।





