एसडीई के निर्देशन में बिजली विभाग ने आंवला में चलाया संघन चैकिंग अभियान

अभियान के दौरान भारी पुलिस बल विभागीय टीम के रहा साथ

बरेली/प्रियदर्शी आशुतोष/cni18
आंवला। बढती बिजली चोरी और बकाया राशि जमा कराने को लेकर बिजली विभाग ने आंवला में सघन चैकिंग अभियान चला बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही कर व बकाया बिजली बिल जमा न करने वालों के कनैक्शन कट करने के साथ ही मीटरों में गडबडी होने पर मीटरों को बदलने का काम किया। इस दौरान विभागीय टीम के साथ बडी संख्या में पुलिस बल साथ रहा। बिजली विभाग के एसडीई के निर्देशन में मुख्य रुप से नगर के मोहल्ला लठैता में चलाये गये इस अभियान में खुद एसडीई ने एसडीओ आंवला व जेई मनोद यादव के साथ मोर्चा संभाल बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुये बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं के कनैक्शन कट करने के साथ ही मीटरों में रीडिंग गडबडी होने वाले उपभोक्ताओं के तत्काल मीटर बदलवाने का काम किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस प्रशासन की टीम व लोकल संविदा लाइनमैन मौजूद रहे।

Related Posts

महिला ने लगाया मारपीट तथा घरेलू हिंसा करने का आरोप,कोतवाली में दी तहरीर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। महिला पूनम ने पति पर लगाया मारपीट तथा घरेलू हिंसा का आरोप कोतवाली में दी तहरीर महिला ने बताया की वह कोतवाली…

जी.एल. बजाज के ‘दिवाली हाट’ में दिखी सांस्कृतिक विरासत

छात्र-छात्राओं ने रंगीला राजस्थान की प्रस्तुति से लूटी महफिल मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा के प्रबंधन अध्ययन विभाग और ई-सेल द्वारा “दिवाली हाट 2025” का आयोजन किया गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *