लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की पुलिस यदि अपराधियों को जहन्नुम भेजने का जज्बा रखती है तो उसके अंदर मानवीय संवेदना भी है, हज़रतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह छठ पूजा के दौरान गोमती तट पर एक व्रती मां जिसका बच्चा गोद में रो रहा था जिसके चलते वह भगवान सूर्य को अर्ध्य नही दे पा रही थी काफी परेशान एवं चिंतित थी फिर क्या था ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने दुखी मां के अंतर्मन के भावो को पढ़ा उन्होंने
बिना हिचक ड्यूटी के दौरान भीड़ में रोते हुए बच्चे को गोद में उठा लिया उसे दुलार करके चुप कराया उन्होंने बच्चे की माँ से कहा कि वह अपनी पूजा जारी रखें और परेशान न हों इंस्पेक्टर की मानवीय संवेदना के चलते महिला ने अपने बच्चे की चिंता किए बिना अपनी पूजा कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूर्ण किया यह दृश्य
पुलिस की मानवीय और संवेदनशील छवि को दर्शाती है यह दिखाता है कि पुलिसकर्मी सिर्फ सुरक्षा प्रदान करने तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर नागरिकों के प्रति दया और ममता भी दिखाते हैं ।





