रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली ऊंचाहार में प्रतिबंधित हरे नीम के पेड़ बिना अनुमति काटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में वन दरोगा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वायरल वीडियो में ठेकेदार द्वारा वन विभाग की अनुमति के बिना हरे नीम के पेड़ काटे जाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ठेकेदार पेड़ काटकर लकड़ियां भी उठा ले गए। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो मंगलवार शाम 5 बजे से तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के डंडे पर मजरे ईश्वरदासपुर का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रतिबंधित पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से विशेष अनुमति लेना अनिवार्य होता है। बिना अनुमति पेड़ काटने पर वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। इस संबंध में वन रक्षक प्रदीप से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। ऊंचाहार कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि यह मामला वन विभाग से संबंधित है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।





