गोकशी कर रहे तीन आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

{गो तस्करों को नहीं रहा पुलिस का भय, सरे शाम काट डाला गोवंश}

रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा गांव में देर रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां गौ तस्करों ने गर्भवती गाय को काटने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने तीन तस्करों को पकड़कर पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया।
[ग्रामीणों की हिम्मत और सक्रियता से पकड़ गए आरोपी,पुलिस बनी अनजान]

गांव में लंबे समय से गोवंश काटे जाने की घटनाएं हो रही थीं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को भनक तक नहीं लग रही थी और वे खुद ही तस्करों को पकड़ने के लिए मजबूर हुए । सोमवार की रात भी ग्रामीणों ने तीन लोगों को गोवंश काटते समय दबोच लिया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।

  • हिंदू संगठनों का गुस्सा, मौके पर पहुंचे किया हंगामा-
    मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और आक्रोश जताने लगे। माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए थानों की फोर्स तैनात करनी पड़ी। विहिप अवध प्रांत के अध्यक्ष विवेक सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से ऐसे मामलों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने थाना प्रभारी पर भी गौ तस्करों से मिले होने का आरोप लगाया और बड़ी कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए
    मौके से आयशा पत्नी मुश्ताक, इकरा पुत्री आयशा और इंतजार पुत्र गुलाम जाबिर को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 393/2025 धारा 3/5 (क) गोवध निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। घटना में शामिल दो अन्य नामजद आरोपी सुल्तान पुत्र मुश्ताक और साहिल पुत्र अबरार की तलाश की जा रही है। सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि मौके पर लोगों को समझाकर शांत कराया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी और गोवंश के पोस्टमार्टम के लिए भी टीम गठित कर दी गई है। एडिशनल एसपी संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गोकशी की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई है और तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Related Posts

लखनऊ चलो अभियान: शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ का 12 नवम्बर को विशाल धरना प्रदर्शन

औरैया। जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 12 नवम्बर को लखनऊ के मा० शिक्षा निदेशक कार्यालय, 18 पार्क में एक विशाल…

माध्यमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के जिलाअध्यक्ष उमाकांत दीक्षित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य से मिला।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *