
धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गोकना घाट गांव निवासी राजरानी नामक एक विधवा महिला ने दबंगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुम्हार जाति की यह असहाय महिला मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है। उसने आरोप लगाया है कि दबंग उसे और उसके बच्चों को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं।
राजरानी के अनुसार, प्रतिपक्षीगण झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं और वे अक्सर उसके तथा उसके बच्चों के साथ मारपीट करते हैं। वे उसे घर से भगाकर उसकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। महिला ने बताया कि उसके घर के पीछे की बंजर भूमि पर दबंगों ने पहले ही कब्जा कर गड्ढा खोद दिया है।
दबंगों ने सार्वजनिक धर्मशाला, मंदिर और कुएं पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जब राजरानी ने इसका विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। दबंगों ने कथित तौर पर कहा कि उन्होंने उसके दो सदस्यों (पति और एक बेटे) को पहले ही मरवा दिया है और उसके बचे हुए बेटे को भी मार देंगे, क्योंकि उनके पास सैकड़ों गुंडे हैं।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने पिछले दो वर्षों से लगातार कई बार कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र दिए हैं। हालांकि, आज तक प्रतिपक्षीगणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे उनका हौसला बुलंद हो गया है। राजरानी इस स्थिति से डरी हुई है।
राजरानी ने कहा कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वह कानून को अपने हाथ में लेने या कोई अन्य कदम उठाने को मजबूर हो जाएगी। उसने पूर्व में 28 दिसंबर 2024 और 27 जनवरी को भी पुलिस अधीक्षक, रायबरेली को शिकायत पत्र दिए थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
महिला ने अधिकारियों से निवेदन किया है कि उसके प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर मौके की जांच की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।