रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी एक युवक को गांजा माफिया की शिकायत करना भारी पड़ गया। वह इटावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद लापता हो गया है। युवक के भाई ने स्थानीय पुलिस और जीआरपी पुलिस पर ऐसे गम्भीर आरोप लगाए हैं। लापता युवक के भाई का कहना है कि उसे बिना किसी कारण के ट्रेन से उतारने का आरोप लगाया है।
राजकुमार सिंह के अनुसार, उनके 35 वर्षीय भाई अमन सिंह पुत्र गया प्रसाद सिंह प्रयागराज से इटावा के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। देर रात करीब 2:30 बजे अमन सिंह ने अपने भाई राजकुमार को फोन कर बताया कि उसे इटावा रेलवे स्टेशन पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी पुलिस ने ट्रेन से उतार लिया है।
राजकुमार सिंह ने बताया कि इस फोन कॉल के बाद से उनके भाई अमन सिंह से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके गांव के एक दबंग विपक्षी से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है, जिसने पहले भी उन पर जानलेवा हमला किया था।
राजकुमार सिंह का आरोप है कि उनके भाई के साथ हुई यह घटना उसी पुरानी रंजिश के तहत एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने बताया कि उनके भाई ने गाँव के अंतरराष्ट्रीय गांजा माफिया के विरुद्ध अधिकारियों से शिकायत कार्रवाई की भी माँग की थी। जिसके बाद दबंग विपक्षी उनसे रंजिश रखता है। इसी बात की लेकर आशंका है कि उसी के इशारे पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया होगा।
उन्होंने बुधवार को ऊंचाहार कोतवाली पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करने और अपने भाई अमन सिंह का पता लगाने की अपील की है। उन्होंने घटना के वास्तविक कारणों को स्पष्ट करने की भी मांग की है।
सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि एक मामले में युवक को पूंछ ताँछ के लिए लाया गया है।
अब सवाल उठता है वह ऐसी कौन सी पूंछ ताँछ है जो इटावा स्टेशन से उसे पकड़कर लाया गया। फिलहाल शिकायतकर्ता राजकुमार ने पुलिस प्रशासन पार बड़े गम्भीर आरोप लगाए हैं।






