रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ले में सोमवार के सुबह के समय हाहाकार मच गया जब अलीगंज मोहल्ले के रहने वाले रामबहादुर के बेटे अरुण उम्र लगभग 24 वर्ष ने घर के कमरे में डुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बताते हैं, जब बहेन आशमा कोचिंग पढ़कर घर वापस आई तो भाई अरुण को फांसी के फन्दे से लटकता हुआ देखा तो चीखने लगी आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए अरुण को फांसी के फन्दे से नीचे उतारकर आनन फानन दोपहर के समय सीएचसी ऊंचाहार लाया गया जहां पर डाक्टरों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनकर परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है,वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है युवक के पिता रामबहादुर ने बताया की वह मुम्बई में रहता था मुम्बई से कल ही घर आया था वैसे अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया की सीएचसी लाने के पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी ।इस बाबत कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।





