
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। ऊंचाहार बस स्टैंड के पास ई रिक्शा की टक्कर से युवक की मौत पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ऊंचाहार नगर के बस स्टैंड के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई शनिवार की सुबह 1 नवम्बर 2025 को सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार अनियंत्रित हुए ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सड़क पार कर रहे व्यक्ति की पहचान पवन कुमार पुत्र शीतला प्रसाद निवासी पूरे नौबत लाल ऊंचाहार देहात के रूप में हुई घटना में गम्भीर रूप से घायल पवन कुमार को आस पास मौजूद व स्थानीय लोगों द्वारा ऊंचाहार सीएचसी लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। और पुलिस आगे की छानवीन में जुटी है, वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया की सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।





