भारी बारिश के चलते गिरा गरीब का आशियाना, मलबे के नीचे दबी अनाज व गृहस्थी

रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी CNI 18 NEWS

बछरावां-रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुर समोधा गांव में बीते रविवार की रात हो रही भारी बारिश के चलते एक वृद्ध गरीब का आशियाना ढह गया। जिसके मलबे में अनाज व गृहस्थी का समान दबाmकर बर्बाद हो गया। जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि स्थानीय गांव निवासी घनश्याम साहू पुत्र स्वर्गीय रामभरोंसे उम्र 75 वर्ष ने बताया कि वह अपने पांच बच्चों के साथ इसी कच्चे मकान में रहते हैं। बीती रात हो रही भारी बारिश के चलते लगभग 1:00 बजे के आसपास जब वह बाहर छप्पर के नीचे लेटे थे, तभी उन्हे कुछ गिरने की आवाज आई, जब उन्होंने उठकर देखा तो उनके मकान की दीवाल व छत भर भरा कर गिर रही थी। तभी वह अपने परिवार सहित घर से बाहर की ओर भागे और घर के बाहर बरामदे में बंधे जानवरों को भी उन्होंने मुक्त कर दिया। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि उनका मकान गिरने से मलबे के नीचे अनाज, साइकिल, जानवरों का चारा और अन्य गृहस्थी का सामान दबकर बर्बाद हो गया है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है हमारी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए हमें सहायता प्रदान की जाए।

Related Posts

रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों को लेकर लगातार दूसरे दिन अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों के विरोध में लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों अधिवक्ताओं…

बेटे से तंग आकर बुजुर्ग पिता ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा थुलरई गांव निवासी बुजुर्ग ने बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *