कांग्रेस कमेटी का संगठन सृजन अभियान जारी

भाजपा हटाने को वन बूथ ट्वेंटी यूथ का फार्मूला -अजीत यादव


सीएनआई 18/आशुतोष
बदायूँ। भाजपा को प्रदेश और देश की सत्ता से उखाड़ फेंकने को कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है। बदायूँ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जमीनी स्तर पर संगठन निर्माण का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी और सभी ब्लाकों की कांग्रेस कमेटियों के गठन के बाद मंडल और बूथ कमेटियों का गठन किया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने बदायूँ सदर विधानसभा के दर्जन भर ग्रामों का दौरा कर बूथों का गठन किया। दौरे में जिला उपाध्यक्ष बफाती मियाँ , जिला सचिव अहमद अमजदी और शोसल मीडिया जिलाध्यक्ष नवनीत यादव समेत कई कांग्रेस नेतागण उनके साथ रहे।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि भाजपा को सूबे और देश की सत्ता से हटाने को वन बूथ ट्वेंटी यूथ का फार्मूला अमल में लाया जा रहा है। हर बूथ पर बीस युवाओं को तैयार किया जा रहा है जो वोट बनाने से लेकर वोट डलवाने और वोट चोरी रोकने का काम करेंगे। रोजगार देने व मंहगाई रोकने  में विफलता समेत मोदी और योगी सरकार की नाकामियों को ये युवा ग्रामीणों के बीच घर घर जाकर बताएंगे। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही भाजपा को हटा सकती है। राहुल गांधी पर पूरे देश को भरोसा है।  संविधान व  लोकतंत्र बचाने और भाजपा हटाने को इंडिया गठबंधन के जरिये अन्य सहमना दलों का सहयोग भी कांग्रेस ले रही है। नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा की चुनाव आयोग से मिलकर की जा रही वोट चोरी का पर्दाफाश कर दिया है।

Related Posts

रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों को लेकर लगातार दूसरे दिन अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों के विरोध में लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों अधिवक्ताओं…

बेटे से तंग आकर बुजुर्ग पिता ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा थुलरई गांव निवासी बुजुर्ग ने बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *