लालगंज में बोलेरो की टक्कर से मजदूर की दर्दनाक मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया राजमार्ग जाम

रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli

लालगंज-रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रेल कोच फैक्ट्री गेट नंबर 3 के पास मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे जा रहे मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान रामस्वरूप पाल(उम्र 45 वर्ष ), निवासी कान्हमऊ के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही बोलेरो व चालक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।इधर, हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-232 पर जाम लगा दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। जाम की सूचना पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम खुलवाया।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि मृतक परिवार को उचित मुआवज़ा नहीं मिला तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। क्योंकि उनके भतीजे ने बताया मृतक रामस्वरूप की 5 बेटियां है व 2 बेटे है जिनमें से केवल 1 बिटिया की ही शादी हुई है और उनके घर का पालन पोषण मृतक के द्वारा ही किया जाता था।

Related Posts

दबंगो ने किया जमीन पर कब्जा, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के चरढ़ई गांव में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति की भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित…

प्रेमी के साथ रह रही महिला की प्रसव के दौरान मौत, पति ने कराई शिकायत दर्ज

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली । ऊंचाहार में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *