
पैर फिसलने से गंगा में स्नान कर रहा किशोर डूबा, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम
पंकज तिवारी ब्यूरो चीफ cni 18 news raibareli
सरेनी-रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र के रालपुर गंगा घाट पर स्नान करने गया 15 वर्षीय किशोर सत्यम (निवासी रौतापुर) डूब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्यम अपने साथियों के साथ गंगा नदी में स्नान कर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। साथी बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक किशोर नदी में समा चुका था।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की गई। देर तक सत्यम का कोई पता नहीं चल सका था। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं वहीं ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं।






