प्रख्यात ज्योतिषी पं०नरेंद्र चतुर्वेदी फरीदाबाद के विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मा.उपाधि से सम्मानित

फरीदाबाद। 13सितंबर 2025 को द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर – दशमेश में मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी के अधीन मैजिक बुक रिकॉर्ड्स के समारोह में दिल्ली के पं नरेंद्र चतुर्वेदी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड समारोह में यूनिवर्सिटी के चेयरमैन- श्री सी पी यादव, चीफ़ गेस्ट- डॉ राजपाल (एडीजी एम हरियाणा टूरिज्म(हरियाणा सरकार), अति विशिष्ट अतिथि -श्रीमती कमलेश शास्त्री(चाइल्ड वेल्फेयर ऑफिसर गुड़गांव (भारत सरकार), ,डॉ गीतांजलि शर्मा (सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट,स्पोर्ट्स गोल्डमेडल) के हाथों पं नरेंद्र चतुर्वेदी विश्व ज्योतिषी द्वारा पिछले 35 वर्षों से ज्योतिष/मंत्र/ध्यान के उत्कृष्ठ ज्ञान के द्वारा देश/विदेश के लोगों की परेशानियों के निवारण , विलुप्त भारतीय संस्कृति को उजागर करने एवं नई राह दिखाने जैसी समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए ये उपाधि प्रदानकी गई। दिल्ली आगमन पर परिवारी जनों और मित्रों ने उनका भव्य स्वागत किया।
पं नरेंद्र चतुर्वेदी जी ने अपनी असाधारण उपलब्धि (एस्ट्रो मैनेजमेंट गुरु)की उपाधि को मैजिक बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज करा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारतीय मैजिक बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज कराने से यह उपलब्धि न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर भी पहचान पाएगी। बहुत से प्रांतों से आए अवॉर्डी जनों तथा अन्य पदाधिकारीयों ने उनकी सराहना करते हुए बधाई दी।

Related Posts

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने किया गौ पूजन

सतीश पाण्डेयऔरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने गोपाष्टमी के पावन पर्व पर विवेकानंद श्रीकृष्ण गौशाला सहार पहुंचकर गौ पूजन किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित बृज किशोर…

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण हेतु पावरग्रिड ने निकाली रैली

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी दिबियापुर औरैया! भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की एक राष्ट्र, एक ग्रिड, एक फ्रीक्वेंसी की परिकल्पना को साकार करता हुआ,भारत सरकार का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *