के.डी. मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिल्ली में फहराया परचम


एम्स नई दिल्ली में हरमन सिंह ने टेबल टेनिस में जीते दोहरे खिताब
मिस पल्स-2025 का खिताब दीपिका खण्डेलवाल के नाम रहा
मथुरा। मेडिकल छात्र-छात्राओं के बीच सामाजिक-सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में आयोजित ‘पल्स-2025’ में के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, मथुरा के विद्यार्थियों हरमन सिंह चावला और दीपिका खण्डेलवाल ने स्वर्णिम सफलता हासिल कर समूचे ब्रज क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। हरमन सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर जहां टेबल टेनिस का सिंगल्स और डबल्स का खिताब अपने नाम किया वहीं दीपिका खण्डेलवाल मिस पल्स-2025 चुनी गईं।
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली छात्र संघ द्वारा 1973 से राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक-सांस्कृतिक तथा खेल उत्सव मनाया जा रहा है। हाल ही में एम्स नई दिल्ली के राष्ट्रीय वार्षिक समारोह ‘पल्स-2025’ में देशभर के मेडिकल कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राओं ने पांच दिन तक सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन किया। पल्स-2025 में के.डी. मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने न केवल सहभागिता की बल्कि तीन गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज और ब्रज क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
के.डी. मेडिकल कॉलेज के पैडलर हरमन सिंह चावला ने टेबल टेनिस के एकल और डबल्स खिताब अपने नाम किए। हरमन सिंह ने टेबल टेनिस के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में एम्स नई दिल्ली के गर्वित को सीधे सेटों में 11-6,11-5 तथा 11-8 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में जीएस हापुड़ मेडिकल कॉलेज के पराग को 4-2 सेटों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। हरमन की सफलता का विजयी रथ यहीं नहीं थमा उन्होंने डबल्स में आयुष (एमएएमसी) के साथ मिलकर पराग और हेमाक्ष की जोड़ी को सीधे सेटों में 4-0 से पराजित कर एक और खिताब अपने नाम किया।
हरमन सिंह चावला की कामयाबी से प्रेरित दीपिका खण्डेलवाल ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार आगाज करते हुए रैम्प वॉक, डांस तथा बौद्धिक मूल्यांकन में श्रेष्ठता सिद्ध की। निर्णायकों ने दीपिका के प्रदर्शन को न केवल सराहा बल्कि मिस पल्स-2025 के खिताब से भी नवाजा। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा के.डी. मेडिकल कॉलेज के हरमन और दीपिका को गोल्ड मेडल, विजेता ट्रॉफी तथा प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल तथा प्राचार्य और डीन डॉ. आर.के. अशोका ने चिकित्सा क्षेत्र की सबसे बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने दोनों विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के स्वर्ण जयंती समारोह में स्वर्णिम सफलता हासिल करना यादगार लम्हा है। डॉ. अशोका ने खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में शानदार सफलता हासिल करने वाले हरमन एवं दीपिका की प्रशंसा करते हुए अन्य छात्र-छात्राओं से इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Related Posts

10 जनवरी को दस कवियों ने बनाया खास

मथुरा रिफाइनरी ने काव्य रस में डूबकर मनाया विश्व हिन्दी दिवस मथुरा । दस जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर मथुरा रिफाइनरी ने दूरदर्शन केंद्र और आकाशवाणी केंद्र…

फांसी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली।  विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी की खबर से क्षेत्र में कोहराम मच गया, एक साल पहले ही हुई थी शादी। ऊंचाहार कोतवाली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *