अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो स्कार्पियो सवार नायब तहसीलदार हुए घायल

ऊंचाहार (रायबरेली)।राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई कार में सवार चालक समेत घायल हो गए दोनों घायलों में से एक को सीएचसी से रेफर किया गया है, घटना ऊंचाहार क्षेत्र के दलापुर मजरे पट्टी रहस्य कैथवल लखनऊ प्रयागराज बाईपास पर हुई शनिवार की देर रात एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर की पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रही थी इस घटना में स्कार्पियो सवार दो लोग घायल हो गए तेज आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और दोनों घायलों को वाहन से बाहर निकाला और सूचना 112 पीआरबी पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया यह बारा तहसील में तैनात नायाब तहसीलदार रमेश यादव के प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में कोई खास सुधार न होने पर उनके कहने पर प्रयागराज रेफर किया गया व दूसरे ड्राइवर ज्ञान चंद का सीएचसी में ही उपचार किया गया । मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है , कोतवाल अजय कुमार राय ने सूचना पर वाहन को राजमार्ग के किनारे लगवा दिया है, उन्होंने कहा शिकायती पत्र मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Related Posts

10 जनवरी को दस कवियों ने बनाया खास

मथुरा रिफाइनरी ने काव्य रस में डूबकर मनाया विश्व हिन्दी दिवस मथुरा । दस जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर मथुरा रिफाइनरी ने दूरदर्शन केंद्र और आकाशवाणी केंद्र…

फांसी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली।  विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी की खबर से क्षेत्र में कोहराम मच गया, एक साल पहले ही हुई थी शादी। ऊंचाहार कोतवाली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *