जनमानस के शिकायत के बाद भी नहीं बनी जर्जर हुई अलीगंज वाया स्टेशन रोड

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार रायबरेली। अलीगंज वाया स्टेशन रोड की दयनीय स्थिति और लोगों और स्कूली बच्चों की ऊंचाहार आने जाने का इकलौता रास्ता जिससे लगभग दर्जनों गांवों का आमजन मानस आते जाते है, रोड की स्थिति यह है, की रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है ,अक्सर आते जाते लोगो घायल होते रहते हैं, रोड पर बड़े बड़े गड्ढे बने हैं,और आरसीसी रोड़ होने से उनमें पड़ी सरिया बाहर निकल आई है, जिससे लोग पैदल, बाईक सवार आते जाते गिरकर घायल होते रहते हैं। जिसकी शिकायत सम्बंधित विभाग में भी दर्ज करा चुके हैं। लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। और मीडिया की सुर्खियों में भी यह रोड़ लगातार बनी हुई है। वहीं स्थानीय निवासी पिंटू मौर्य अमरपाल मौर्य ने बताया यह रोड़ लगभग चार से पांच वर्ष पहले एनटीपीसी ने बनाया था लेकिन रोड के निमार्ण के समय ही रोड में इतना भ्रष्टाचार हुआ की कुछ दिन में ही रोड की स्थिति दयनीय हो गई और रोड में बड़े बड़े गड्ढे और सरिया निकल आई , श्री राम प्रजापति, राम बहादुर प्रजापति राजेश प्रजापति ने बताया अक्सर लोग निकलें हुए सरिया में फंसकर गिरकर घायल होते रहते हैं, और लोगों के बाइक ,व अन्य वाहन के टायर पंचर व फट जाते हैं। सिराज अहमद निवासी ने बताया की रोड की हालत दयनीय है, और यह सालों से है, इसका निर्माण आवश्यक है। सौरभ,संदीप, मुकेश कुमार निवासी सलीमपुर भैरव ने भी कहा रोड पर लगभग हजारों की संख्या में राहगीर गुजरते हैं यह रोड ऊंचाहार से स्टेशन और गांव पुरवारा , सलीमपुर भैरव, आइमा जहनिया समेत दर्जनों गांवों से ऊंचाहार जाने और आने का रास्ता है। जिससे आए दिन सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे और एनटीपीसी आने जाने वाले आते जाते हैं। सभी ने रोड को अति शीघ्र बनाए जाने की मांग की है।

Related Posts

के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ने बेटियों की मेजबानी पर खुशी जताई

शैक्षिक भ्रमण में छात्राओं को दी दंत चिकित्सा क्षेत्र की जानकारीटूंडला की बेटियों ने राजीव एकेडमी फार फार्मेसी की प्रयोगशालाओं को देखामथुऱा। चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे बदलावों से रूबरू…

देश की विभिन्न सभ्यताओं और संस्कृतियों को समझने के लिए भारत भ्रमण पर निकला यूट्यूबर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्टऊंचाहार , रायबरेली । एक यूट्यूबर जो भारत की विभिन्न सभ्यताओं और संस्कृतियों को समझने के लिए यात्रा पर निकला है, वह भारत की विविधता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *