सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी है और हमारे सम्मिलित प्रयास भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएँगे: जिलाधिकारी

मथुरा (शिवशंकर शर्मा)। रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

मथुरा। पूरे देश में 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इसी क्रम में मथुरा रिफ़ाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मथुरा चन्द्र प्रकाश सिंह पधारे और अपने वक्तव्य से सभी को प्रभावित किया।
सतर्कता: एक साझा ज़िम्मेदारी विषय पर मनाए जा रहे इस वर्ष के सतर्कता सप्ताह के अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश सिंह का स्वागत मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख मुकुल अग्रवाल ने किया। सीपी सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी रिफाइनरी कर्मियों और वर्चुअल माध्यम से जुड़े लोगों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने इंडियन ऑयल की ईमानदारी और निष्ठा के साथ कारोबार करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि व्यक्तिगत ईमानदारी सतर्कता का सार है और विभिन्न संस्थानों में उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों पर जागरूकता फैलाने और लोगों को ईमानदारी अपनाने के लिए प्रेरित करने की बड़ी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि प्रिवेंटिव विजिलेन्स या निवारक सतर्कता संस्थागत ईमानदारी की ओर ले जाती है, जिससे एक भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण होता है और यह एक विकसित राष्ट्र बनने की हमारी राह सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि हमें हर समय सतर्क रहना चाहिए और यह केवल सतर्कता सप्ताह तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर हर व्यक्ति अपनी भूमिका प्रभावी और ईमानदारी से निभाए तो भ्रष्टाचार को मिटाया जा सकता है। इससे पहले, मथुरा रिफ़ाइनरी में श्री सिंह का स्वागत करते हुए, श्री अग्रवाल ने मथुरा रिफ़ाइनरी को जिलाधिकारी और उनकी टीम से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन ने मथुरा रिफ़ाइनरी के सभी प्रयासों में हमेशा सहयोग दिया है और उम्मीद है कि भविष्य में भी यह सहयोग जारी रहेगा। श्री अग्रवाल ने अपने आस-पास की हर गतिविधि पर नज़र रखने के लिए सतर्कता अधिकारी के रूप में व्यक्तिगत भूमिका के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का विषय- “सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी”, वर्तमान परिदृश्य में सबसे उपयुक्त है। सतर्कता किसी एक कार्यालय या अवसर तक सीमित नहीं है; यह एक सतत प्रक्रिया है जो तब फलती-फूलती है जब प्रत्येक व्यक्ति इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।
इस अवसर पर सी.पी. सिंह ने सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो आस-पास के गाँवों में लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए जागरूक और प्रेरित करेगा। इस अवसर पर उन्होंने पौधा रोपण कर हरित भविष्य के लिए भी सभी को प्रेरित किया ।

Related Posts

सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में तैनात जवान पति पर तीन तलाक़ देने का आरोप पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में तैनात जवान पति पर तीन तलाक़ देने का आरोप पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार पीड़ित ने बताया 25 अप्रैल को…

इनरव्हील क्लब अलीगढ पहल ने चुनरी मनोरथ का किया आयोजन

मथुरा। इनरव्हील क्लब अलीगढ़ पहल द्वारा मथुरा में राजा घाट पर यमुना महारानी का चुनरी मनोरथ और यमुना पूजन का आयोजन उमंग उत्साह के साथ सम्पन्न किया। यमुना पूजन एवं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *