रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । शहर कोतवाली क्षेत्र के गोल चौराहा के पास स्थित ओवरब्रिज पर दबंग कार सवारों ने ट्रक चालक को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार, सीएनजी ट्रक में गैस लीक होने के कारण ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया था। इस दौरान अमेठी से लखनऊ जा रहा एक ट्रक फंस गया। ट्रक के आगे खड़ी कार सवार दबंगों ने चालक से वाहन पीछे करने को कहा, लेकिन जाम के कारण डीसीएम ट्रक हिल नहीं सका। इसी बात पर नाराज होकर कार सवारों ने चालक प्रमोद कुमार, निवासी सीतापुर, की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और ट्रक के शीशे भी तोड़ दिए। घटना से लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया और जांच शुरू कर दी है।






