चंदरपुर स्कूल में कोतवाल ने छात्राओं को उनके अधिकार व सुरक्षा की दी जानकारी
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
,औरैया। मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को नारी सुरक्षा/नारी स्वावलंबन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महत्वाकांक्षी योजना “मिशन शक्ति 5.0″ का प्रारम्भ किया गया है जिसके क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश व अपर पुलिस महानिदेशक, कानुपर जोन, कानपुर के कुशल मार्गदर्शन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के कुशल पर्येवेक्षण व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक भारती अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा के कुशल निर्देशन में कोतवाल बिधूना मुकेश बाबू चौहान द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु “मिशन शक्ति 5.0” के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। . बिधूना कस्बे के चंदरपुर स्कूल में गठित महिला सुरक्षा दल व थाने पर नियुक्त महिला बीट पुलिसकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र के बीट, गांव, पंचायत भवन, प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैण्ड, मन्दिर आदि स्थानों पर भ्रमण करते हुए बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा, सम्मान, शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी/महिला सशक्तिकरण योजनाओं एवं साइबर अपराध से बचाव आदि के सम्बन्ध में लगातार जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को कोतवाल मुकेश बाबू चौहान चंदरपुर स्कूल में आयोजित शिविर में द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे-1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078, 181, 112 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक से अवगत कराया गया। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक/ट्वीटर/इंस्टाग्राम आदि) का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु बताया गया और महिला सम्बन्धी अपराधों की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया तथा जनकल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया। इस मौके पर मोरध्वज दिवाकर आदि जनप्रतिनिधियों के साथ राहुल सिंह, विजयपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि पुलिस कर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी।





