रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली।महिला ने गांव के ही विपक्षी पर मारपीट गाली गलौज व कपड़ा खींचने जैसे लगाएं गम्भीर आरोप कोतवाली में दिया शिकायती पत्र कोतवाली क्षेत्र के बरगदही मजरे ऊंचाहार देहात निवासिनी महिला ने गांव के ही विपक्षी पर लगाए गंभीर आरोप पीड़ित के अनुसार सोमवार की देर शाम लगभग आठ बजे वह घर पर अकेली थी जिसकी तबीयत ठीक नहीं थी वह चारपाई पर लेटी थी घर के सभी सदस्य खेत में धान कांटने गए थे तभी विपक्षी राम लखन पुत्र राम आधार पुरानी रंजिश को लेकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा महिला के विरोध पर वह आक्रोशित होकर महिला का कपड़ा पकड़ कर खींचने लगा और बत्तमीजी करने लगा जिससे महिला को चोटे भी आई, है,महिला के चीखने चिल्लाने पर विपक्षी की पत्नी भी पति का पक्ष लेते हुए महिला से मारपीट करने लगी और जान से मारने की धमकी देने लगी मारपीट के दौरान महिला को गम्भीर अंदरुनी चोटे भी आई है, जिनका महिला ने पुलिस से मेडिकल परीक्षण कराने की भी गुहार लगाई है। इससे पहले भी विपक्षी कई बार मारपीट कर चुका है। घटना को लेकर पीड़ित महिला ने मंगलवार के दिन दोपहर के समय कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।






