तेज रफ्तार अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो पान की दुकान में जा घुसी घटना में दुकानदार घायल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली ऊंचाहार । एक शख्स की शरारत के चलते स्कॉर्पियो कार अचानक एक पान की दुकान में जा घुसी इस हादसे में दुकानदार घायल हो गया। उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से बाजार में दहशत फैल गई। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।
मामला एनटीपीसी गेट नम्बर 2 की है। मंगलवार को एनटीपीसी में कार्यरत कर्मचारी स्कॉर्पियो कार से बाजार इसी बाजार में घर का जरूरी सामना खरीदने आए थे। जल्दबाजी में उन्होंने कार से चाभी निकालना भूल गए और बाजार सामान लेने लगे। इतने में पास में ही सब्जी बेंच रहे सलमान नाम युवक गाड़ी की चाभी लगी देख कार में प्रवेश कर गया और और चाभी घुमा कर उसे चालू कर दिया गाड़ी में गेर लगा होने के कारण स्कॉर्पियो पान की दूकान में तेज रफ्तार के साथ जा घुसी। अचानक हुए इस हादसे से दुकानदार भोला चौरसिया घायल हो गए। उन्हें स्थानीय दूकानदारों ने ईलाज के लिए अपस्ताल पहुंचाया है। वहीं सलमान मौके से फरार हो गया। इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई और अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी। आसपास के दुकादारों ने बताया कि इस दुर्घटना से पान की दुकान में हजारों रूपये का नुकसान हुआ है।
एनटीपीसी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वागीश मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो कार को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बढ़ाया मेधावी छात्र-छात्राओं का हौसला

केडी मेडिकल कॉलेज के सम्मान समारोह में यशी अग्रवाल का फहरा परचमहर बच्चे को शिक्षा और संस्कार से जोड़ना हमारा एकमात्र उद्देश्यः उपकुलाधिपति मनोज अग्रवालमथुरा। केडी विश्वविद्यालय के कांती देवी…

राजीव इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव अभिसिंचन में बही सतरंगी छटा

छात्र-छात्राओं ने नयनाभिराम रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा सभी का दिलमथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव अभिसिंचन में छात्र-छात्राओं ने अपनी नयनाभिराम प्रस्तुतियों से न केवल अतिथियों का दिल जीता बल्कि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *