अजीतमल में सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड में
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। दिल्ली में हुए धमाके के बाद जिले में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन में अजीतमल क्षेत्र सहित जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अजीतमल टोल प्लाजा, मुख्य चौराहों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस बल ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर नाकाबंदी की और आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। साथ ही क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी), बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी स्वयं क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में दें। जिले में इस समय सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह हाई अलर्ट पर है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके और जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहें।






