राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन ने की जिला प्रशासन से दवा छिड़काव की मांग
जिला संवाददाता सतीश बाबू पांडे
औरैया। जनपद औरैया की अनेक ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। गांवों में गली-मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पानी की टंकियों और हैंडपंपों के आसपास सफाई न होने के कारण जल दूषित हो रहा है। इस दूषित जल से लोगों के बीच डायरिया, टायफाइड, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से फैलने लगी हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के बाद से जलभराव की समस्या और बढ़ गई है। जगह-जगह गंदा पानी जमा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इन हालातों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और आम जनता खुद को उपेक्षित महसूस कर रही है।
राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल अवस्थी ने जिला प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करते हुए कहा है कि अगर समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी औरैया से मांग की है कि सभी ग्राम पंचायतों में तुरंत सफाई अभियान चलाया जाए और मच्छरों से राहत के लिए दवाओं का छिड़काव कराया जाए।
अनिल अवस्थी ने कहा कि जनता को बीमारियों से बचाने के लिए प्रशासन को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने आस-पास सफाई बनाए रखें ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके।
“साफ-सफाई से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है” — अनिल अवस्थी





