रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार , रायबरेली । ब्लॉक प्रमुख पति द्वारा जमीन पर कब्जा करने को लेकर बड़ी गुंडई सामने आई है ।इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि ऊंचाहार ब्लॉक प्रमुख पति लंबे समय से विवादित रहे हैं। इनके ऊपर क्षेत्र के बाबा का पुरवा स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी की हत्या का भी आरोप है ।इसके अलावा भी क्षेत्र की कई जगह की घटनाओं में बार-बार इनका नाम सामने आ रहा है ।लेकिन राजनीतिक रसूख के कारण उनके विरुद्ध अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है ।अब उनके विरुद्ध एक ताजा मामला सामना आया सामने आया है। ब्लाक प्रमुख के पति पर ग्रामीणों ने भूमिधरी जमीन पर जबरन पूर्व में बनी इंटरलॉकिंग को चौड़ी किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। खोजनपुर गाँव के राजकुमार, राजेश कुमार,सुरसती, निर्मला देवी,समेत आधा दर्जन से अधिक किसानों का आरोप है कि ब्लाक प्रमुख पति द्वारा जबरन उनके खेत में रात के अंधेरे में मिट्टी डलवाकर इंटरलॉकिंग मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है।जबकि पूर्व में 3 मीटर चौड़ा इंटरलॉकिंग मार्ग बना हुआ है।और सरकारी नाली भी दर्ज है।जबकि पूर्व में बीडीओ द्वारा इस निर्माण कार्य को रोका भी चुका है। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाई की जायेगी।






