लोगों ने की पैदल पथ, पक्का नाला और ब्रेकर बनाने की मांग

मथुरा के जमुना पार स्थित लोहवन में बगीची से लेकर खाकी बाबा मंदिर तक सड़क का निर्माण करीब एक माह पूर्व हुआ था जिसके किनारे पैदल पथ एवं पानी निकासी के लिए पक्का नाला और नवनिर्मित सड़क पर ब्रेकर बनाए जाने की मांग लोगों ने की है। स्थानीय निवासी रूपकिशोर शर्मा, हरिओम गुप्ता सिकंदर, मोहन रावत, बच्चू चौधरी,देवेंद्र रावत, कन्हैया रावत, पूरन चंद गुप्ता, नंदकिशोर रावत एवं देवेश सारस्वत आदि का कहना है कि सड़क किनारे एक फीट से भी अधिक गहरे गड्ढे हैं जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है और सड़क पर वाहन तेज गति से चलते हैं उससे भी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जिसके समाधान के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाना आवश्यक है। ठेकेदार द्वारा सड़क को तो बनवा दिया गया है उसके बाद यहां अन्य कार्य बाकी हैं। लोगों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया गया लेकिन पैदल पथ न होने के कारण यह निर्माण अभी अधूरा है सड़क किनारे गड्ढे और नाली है वाहन चालकों के लिए यह कभी भी परेशानी का सबक बन सकते हैं इस समस्या के समाधान के लिए सड़क के दोनों और पैदल पथ निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। इस संबंध में जब ठेकेदार आर.के. सिंह से बात की गई तो बताया गया कि रोड बनाने के बाद बजट नहीं बचा है फिर भी वह कल आदमी भेजकर सड़क से लिंक गालियों के मोड़ पर इंटरलॉकिंग ईंट, सड़क किनारे मिट्टी डलवा देंगे और ब्रेकर की व्यवस्था कर देंगे। पक्का नाला और पैदल पथ निर्माण के लिए एक फाइल स्वीकृत कराकर शीघ्र कार्य पूर्ण कराया जाएगा।

Related Posts

तन की यात्रा विश्राम हुई, मन के विचारों की यात्रा जारी रहेगी

बागेश्वर महाराज ने कहा संतति और संपत्ति बचाने एक जुट रहे10 दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का बांके बिहारी के मिलन के साथ हुआ विश्राम मथुरा। दुनिया भर के हिंदुओं…

मथुरा में चार दिवसीय अखिल भारतीय हॉकी-कराटे प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को मिली एसजीएफआई की राह

मथुरा, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर, मथुरा में आयोजित चार दिवसीय 36वीं अखिल भारतीय हॉकी एवं कराटे प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *