मथुरा में चार दिवसीय अखिल भारतीय हॉकी-कराटे प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को मिली एसजीएफआई की राह

मथुरा, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर, मथुरा में आयोजित चार दिवसीय 36वीं अखिल भारतीय हॉकी एवं कराटे प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर मेघ श्याम सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संगठन मन्त्री डोमेश्वर साहू, विद्यालय के प्रबन्धक प्रोफेसर (डॉ.) तेजपाल सिंह तथा प्रधानाचार्य हरेन्द्र कुमार सारस्वत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।

समापन अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह खेल संयोजक प्रेम शंकर ने दोनों प्रतियोगिताओं के अन्तिम परिणामों की घोषणा की। कराटे प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) में अंडर-14 में मध्य क्षेत्र प्रथम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वितीय तथा उत्तर क्षेत्र तृतीय रही। अंडर-17 में मध्य क्षेत्र प्रथम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वितीय और दक्षिण क्षेत्र तृतीय स्थान पर रही। वहीं अंडर-19 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने पहला, मध्य क्षेत्र ने दूसरा और दक्षिण क्षेत्र ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बालक वर्ग में अंडर-14 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने पहला, मध्य क्षेत्र ने दूसरा और पूर्व क्षेत्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती श्रीजी बाबा स्कूल की टीम प्रथम रही, जबकि मध्य क्षेत्र व दक्षिण मध्य क्षेत्र क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय रहे। अंडर-19 में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रथम, मध्य क्षेत्र द्वितीय और दक्षिण मध्य क्षेत्र तृतीय स्थान पर रहा।

हॉकी प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) में अंडर-14 में दक्षिण क्षेत्र प्रथम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वितीय और राजस्थान क्षेत्र तृतीय रहा। अंडर-17 में राजस्थान प्रथम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वितीय और पूर्वी उत्तर प्रदेश की टीम तृतीय स्थान पर रही। अंडर-19 में राजस्थान ने पहला और पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में अंडर-14 में राजस्थान प्रथम, दक्षिण क्षेत्र द्वितीय और पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र तृतीय स्थान पर रहा। अंडर-17 में पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रथम, राजस्थान द्वितीय तथा उत्तर क्षेत्र तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 वर्ग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एस.जी.एफ.आई. में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

प्रतियोगिता के साथ ही विद्यालय के हालिया उपलब्धियों का उल्लेख भी किया गया। चेन्नई में आयोजित अखिल भारतीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में श्रीजी बाबा विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एस.जी.एफ.आई. हेतु क्वालीफाई किया है। वहीं हासन, बेंगलुरु में आयोजित अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र कृष्ण प्रताप ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक जीतकर एस.जी.एफ.आई. में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।

पुरस्कार वितरण के पश्चात पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संगठन मन्त्री डोमेश्वर साहू ने प्रतियोगिता के समापन की औपचारिक घोषणा की। मुख्य अतिथि ठाकुर मेघ श्याम सिंह ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय के प्रबन्धक प्रोफ़ेसर तेजपाल सिंह ने जानकारी दी कि इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में 607 खिलाड़ियों सहित कुल 726 निर्णायकों एवं संरक्षक आचार्यों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अन्त में क्षेत्रीय खेल संयोजक सत्यपाल सिंह ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, आचार्यगण और खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

समारोह में सरस्वती शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बंसल, मन्त्री आर.पी. सिंह, उप-प्रधानाचार्या नीलम माहेश्वरी सहित वरिष्ठ आचार्य शिवहरी गोस्वामी, डॉ हरीश सारस्वत, लोकेश शर्मा, विजय यादव, उमाशंकर, शेर सिंह, राघवेंद्र सिंह, मोतीराम सिंह, देवेंद्र सिंह, आशीष अग्रवाल, विदेश सिंह, सुशील शर्मा, सुनील कुमार, नीरज सिंह, विनोद शर्मा, अंकुश खरबंदा, विनय मोहन, पुलकित कौर, राधा शर्मा, शिखा चाहर, कुसुमलता आदि आचार्यगण, प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्य, सभी खिलाड़ी भैया-बहन उपस्थित रहे।

Related Posts

तन की यात्रा विश्राम हुई, मन के विचारों की यात्रा जारी रहेगी

बागेश्वर महाराज ने कहा संतति और संपत्ति बचाने एक जुट रहे10 दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का बांके बिहारी के मिलन के साथ हुआ विश्राम मथुरा। दुनिया भर के हिंदुओं…

बम की अफवाह को लेकर ट्रेन रोककर की चेकिंग

अलीगढ़। दिल्ली से बिहार जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री के पास बम होने की सूचना पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *