ऊंचाहार विधायक के प्रस्तावित प्रतिष्ठान को लेकर हुई फर्जी शिकायत , एसपी ने दिए जांच के आदेश

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार , रायबरेली । विधायक डॉ मनोज पांडेय के जगतपुर में प्रस्तावित पेट्रोल पंप को लेकर ऊंचाहार देहात के ग्राम प्रधान धनराज यादव के नाम से किसी शरारती तत्व ने फर्जी शिकायत कर दी । मामले की जानकारी तब हुई जब इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा प्रधान को पत्र भेजा गया । उसके बाद प्रधान ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले से अवगत कराया है । जिसके बाद एसपी ने फर्जी शिकायत की जांच का आदेश दिया है ।
ज्ञात हो कि ऊंचाहार देहात ग्राम प्रधान विगत कुछ दिनों से ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज पांडेय के विरुद्ध राजनैतिक मोर्चा खोल रखा है । उनके इस विरोध का फायदा उठाते हुए किसी शरारती तत्व ने एक फर्जी शिकायत उनके नाम से इंडियन ऑयल कार्पोरेशन को भेज दी । जिसमें शिकायत करने वाले ने आरोप लगाया कि ऊंचाहार विधायक जगतपुर के पास विधायक के पेट्रोल पंप के लिए जिस भूमि को दर्शाया गया है , उसमें काफी भूमि सिंचाई विभाग की है , और तहसील में अपने रसूख का प्रयोग करके अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवा ली है । उसने पेट्रोल पंप के आवेदन को रद्द करने की मांग की है । इस पत्र के साथ शिकायत कर्ता ने पांच हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी इंडियल ऑयल के पक्ष में भेजा गया है । यह ड्राफ्ट जगतपुर की एक बैंक से बनवाया गया था । इस शिकायती पत्र पर इंडियन ऑयल ने कार्रवाई शुरू कर दी साथ ही ऊंचाहार प्रधान को ड्राफ्ट वापस करते हुए पत्र जारी किया कि शिकायत में ड्राफ्ट की जरूरत नहीं है । यह पत्र और ड्राफ्ट जब ग्राम प्रधान धनराज यादव को डाक द्वारा प्राप्त हुआ तो वो दंग रह गए । इसके बाद उन्होंने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने मुलाकात की और उन्हें बताया कि उन्होंने ऐसी कोई शिकायत नहीं की , किसी ने उनके नाम का फर्जी प्रयोग करके उनके नाम से शिकायत की है । एसपी ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले में शिकायत कर्ता की पहचान और कार्रवाई के लिए जांच का आदेश दिया है । ग्राम प्रधान ने बताया कि वह इस तरह की ओछी राजनीति नहीं करते हैं , उन्होंने विधायक को लेकर जो बाते कही है , वो ऊंचाहार के गांवों के विकास से जुड़ी है , गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है ।

Related Posts

महिला ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की लगाई गुहार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली ऊंचाहार ।कोतवाली क्षेत्र की महिला ने ससुरालियों पर बड़े गम्भीर आरोप लगाए हैं। शादी चार साल बाद महिला के साथ न सिर्फ दहेज…

किराना स्टोर में तीस बोरी रखा धान को अज्ञात चोरों ने किया पार पीड़ित ने कोतवाली में दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली ऊंचाहार । किराने की दुकान पर रखा 30 बोरी धान अज्ञात चोरों ने पार दिया। किसान ने देखा तो उसके होश उड़ गए।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *