रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार , रायबरेली । क्षेत्र के बड़े ट्रांसपोर्टर जितेंद्र द्विवेदी के साथ तीन युवकों ने सरेशाम नगर के बस स्टेशन पर लूट हो गई । तीन युवकों ने उनकी सोने की चेन,मोबाइल फोन और बीस हजार रुपए छीन ले गए है । मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।
क्षेत्र के उमरन गाँव निवासी जितेंद्र द्विवेदी प्रमुख ट्रांसपोर्ट व्यवसाई है । उनका नगर के मदारीगंज के पास ऑफिस है । बुधवार की शाम करीब सवा सात बजे वह अपनी कार से घर जा रहे थे । आरोप है कि ऊंचाहार बस स्टेशन के पास अचानक उनकी कार के सामने बाइक कार से आए और उन्हें रोककर गाली गलौज करते हुए उनका मोबाइल फोन , बीस हजार रूपये नगद और करीब ढाई लाख रुपए कीमत की सोने की चेन छीनकर भाग गए । घटना के बाद उन्होंने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करके नगर के रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले सन्नी सरदार और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि घटना में प्राथमिकी दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।





