आतिशबाजी की चिंगारी से स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली के ऊंचाहार में सलोन मार्ग स्थित एक स्क्रैप गोदाम में बीती रात आग लग गई। यह घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुई, जब पास से गुजर रही एक बारात की आतिशबाजी से निकली चिंगारी गोदाम में रखे स्क्रैप पर गिरी। आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरा गोदाम उसकी चपेट में आ गया।

इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से बड़े वित्तीय नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।

यह गोदाम नगर के रेलवे स्टेशन मोहल्ला निवासी मोहम्मद जाकिर का है। वह ऊंचाहार सलोन मार्ग पर एनटीपीसी गेट नंबर एक के पास विभिन्न शहरों से प्लांट का स्क्रैप खरीदने और बेचने का काम करते हैं। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस अग्निकांड में कई लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है।

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी गेट नंबर 2 के निकट स्थित इस गोदाम में आग की खबर मिलते ही थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कोतवाल अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पीड़ित पक्ष के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

चन्द्रोदय मंदिर और केएम अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं से सेही गांव में  मरीज हुए लाभान्वित

केएम अस्पताल और चन्द्रोदय मंदिर द्वारा कई गांवों में लग चुका है निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प मेरा ब्रज स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीये यही ईश्वर से मेरी प्रार्थना : किशन चौधरी…

चंद्रपुरी में बनी हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति

टंकी वाले पार्क में होगा विराट सम्मेलन हिन्दू सम्मेलन आज की जरूरत – सेठ मन्नालाल मथुरा। शहर की चंद्रपुरी कालोनी में हुई हिन्दू समाज की बैठक में आगामी दिनों में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *